Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आज के समय में गरीबी आपकी प्रतिभा को आगे आने से रोक नहीं सकती – सुरेन जालान

आसनसोल । अगर में आपको झूठा मोटीवेट करूँ तो में कहूंगा नहीं। गरीबी वरीबी कुछ नहीं दुनियां टैलेंट देखती हैं, वगैरह-वगैरह। लेकिन, आज की परिस्थिती को देखा जाए तो हां यह एक कटू सत्य है, गरीबी कई बार आपकी प्रतिभा को आगे आने से रोक सकती है। लेकिन दुनियां में ऐसे कई अपवाद भी रहे हैं जिन्होंने गरीब होने के बावजूद अपने टैलेंट के दम पर दुनिया जीती है। उक्त बातें आसनसोल के विशिष्ट व्यवसायी सुरेन जालान ने कही। उन्होंने कहा कि तो बस इसलिए कि आप गरीब हैं, खुद को औरों से छोटा ना समझें और अपने सपनों को पाने के लिए जी जान लगा दें। कल क्या होगा ये हम नहीं जानते, लेकिन आज आपका है और इस आज में आपके हाथों में ताक़त है अपना आने वाला कल लिखने की। और अगर आज आप सच्चे दिल से प्रयत्न करेंगे तो में दावे से कह सकता हूं कि आने वाला भविष्य आज से बेहतर ही होगा। उन्होंने कहा कि गरीब परिवार में जन्मा, स्टेशन पर हाफ पैंट पहनकर जीवन व्यतीत करना। घंटो घंटो तक स्टेशनों पर ट्रेन आने का इंतजार करना चाय बेचने के लिए। अमेरिका में व्हाइट हाउस को देखने के लिए बाहर से सपना सजाने आज इस व्हाइट हाउस में सम्मान मिलना विश्व का सर्वोपरि नेता होने का गौरव दामोदरदास नरेंद्र मोदी हैं। वहीं उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का भी इतिहास गरीब परिवार से है। कालीघाट में रहते हुए छोटे से आवास में किस तरह मार्क्सवादियों के सत्ता को जड़ से उखाड़ने का संकल्प लिए सड़कों पर अपनी जिंदगी न्योछावर करने वाली आज तीसरी बार पश्चिम बंगाल की पूर्ण बहुमत के साथ मुख्यमंत्री हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *