वॉटर प्यूरीफायर कंपनी केंट का डुप्लीकेट बनाने के आरोप में एक गिरफ्तार
आसनसोल । आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की
तरफ से प्रत्येक थाना क्षेत्र में विभिन्न अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहा है। इसी क्रम में रविवार आसनसोल दक्षिण थाना की तरफ से मोहिशीला सिमुलतला और हिल व्यू इलाकों में दो जगहों पर छापामारी की गई। सनद रहे कि वॉटर प्यूरीफायर कंपनी केंट के अधिकारियों द्वारा थाना में शिकायत दर्ज कराई गई थी कि आसनसोल में कुछ लोगों द्वारा उनकी कंपनी के वॉटर प्यूरीफायर का डुप्लीकेट बनाकर बेचा जा रहा है। इसे लेकर आसनसोल दक्षिण थाना की पुलिस तुरंत हरकत में आई और उन्होंने इस मामले की जांच शुरू की। जांच में पाया गया कि आसनसोल के मोहिशिला कॉलोनी के सिमुलतला और हिल व्यू इलाके में दो जगहों पर इस अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। पुलिस ने रविवार रात इन दोनों जगहों पर छापामारी की और अशोक कुंडू नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में वाटर प्यूरीफायर बनाने की कल पुर्जा को जब्त किया। बताया जा रहा है कि इन सामग्रियों का इस्तेमाल नकली वॉटर प्यूरीफायर बनाने के लिए किया जाता था।