कोयला तस्करी मामले में चार्ज गठन नहीं, अगली सुनवाई 10 दिसंबर
आसनसोल । कोयला तस्करी मामले में चार्ज गठन को फिर एक बार नई तारीख मिल गई जैसा कि पहले से ही आशंका जताई जा रही थी कि विकास मिश्रा की गिरफ्तारी के कारण चार्ज गठन टल सकता है। ठीक वैसा ही हुआ। कोलकाता में विकास को पॉक्सो मामले में आठ दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया गया। जिसके कारण आसनसोल कोर्ट में सुनवाई के दौरान उसकी पेशी नहीं हो पाई। जबकि मुख्य आरोपी अनूप माजी उर्फ लाला समेत अन्य सभी आरोपी कोर्ट में मौजूद थे। अब मामले में चार्ज गठन को अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी। जज राजेश चक्रवर्ती ने इस दिन सभी आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि बीते 18 नवंबर को सीबीआई ने आरोपियों के खिलाफ तीन भागों में कई धाराओं में आरोप तय करने का प्रस्ताव दिया था 50 आरोपियों में एक भगोड़ा है और एक की मौत हो चुकी है वहीं बाकी में 10 कंपनियां , 12 सरकारी कर्मचारी अधिकारी और 26 अन्य लोगों के खिलाफ आरोप तय होना है। बचाव पक्ष ने भी अपली दलील दी थी। जिसके बाद चार्ज गठन के लिए आज की तारीख दी गई थी। लेकिन आज भी आरोप तय नहीं हो पाया अब अगली सुनवाई 10 दिसंबर को होगी।