दलाल चक्र को खत्म करने एवं जमीन माफिया पर कार्रवाई की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन
आसनसोल । कांग्रेस की ओर से बीएलआरओ कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस द्वारा एचएलजी मोड़ के सामने से एक रैली निकाली गई जो कि बीएलआरओ कार्यालय तक गई। इसके बाद कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया। मौके पर कांग्रेस प्रदेश कमेटी सचिव प्रसेनजीत पुइतुंडी ने कहा कि राज्य के बीएलआरओ कार्यालय भ्रष्टाचार के गढ़ बन चुके हैं। यहां पर लोगों की जमीनों पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहे हैं, जिनमें इस कार्यालय के कुछ अधिकारी सहयोग करते हैं। चंद्रचूर मंदिर से लेकर काली पहाड़ी तक एनएच 19 के किनारे जमीन माफियाओं द्वारा अवैध गतिविधियां चलाई जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया की जब कोई आम आदमी कार्यालय में आता है तो यहां पर एक दलाल चक्र सक्रिय हो गया है जो आम जनता को अपना काम खुद नहीं करने देते और अपने तरीके से लोगों की जमीनों तालाबों का चरित्र में तब्दीली करके भ्रष्टाचार करते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ जमीन माफियाओं को गिरफ्तार किया गया है। लेकिन इसके सरगना को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। मौके पर पार्षद एस एम मुस्तफा, शाह आलम, सौभिक मुखर्जी सहित दर्जनों समर्थक उपस्थित थे।