42 जरूरतमंद लोगों को कान की मशीन प्रदान की गई
आसनसोल । आसनसोल विवेकानंद सारणी स्थित एचएलजी हॉस्पिटल में कार्यक्रम के दौरान 42 जरूरतमंद लोगों को कान की मशीन प्रदान की गई।इस मौके पर यहां पश्चिम बर्दवान जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मो. शेख युनुष, एचएलजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता, रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल के अध्यक्ष अभय जयंत उपस्थित थे। इस बारे में जिला के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मो. शेख युनुष ने बताया कि एचएलजी अस्पताल की तरफ से तथा रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल के सहयोग से 42 लोगों को कान की मशीन प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिला मुख्य स्वास्थ्य दफ्तर के पास यह आवेदन आया था। लेकिन इस तरह का कोई फंड नहीं होने की वजह से कार्यालय द्वारा एचएलजी अस्पताल और रोटरी क्लब ऑफ आसनसोल से संपर्क किया गया और 42 जरूरतमंद लोगों को यह कान की मशीन प्रदान की गई।