सेल आईएसपी से जुड़े उद्यमियों के लिए वेंडर मीट का किया गया आयोजन
बर्नपुर । आईएसपी सेल के द्वारा बर्नपुर के सेल कानफ्लूएंस हॉल में क्षेत्र के विभिन्न चेम्बर ऑफ कॉमर्स के साथ सेल आईएसपी से जुड़े उद्यमियों के लिए एक वेंडर मीट का आयोजन किया गया था। इस कार्यक्रम में इंवोआइसमार्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सर्वप्रथम स्क्रीन से आईएसपी का इतिहास एवं नए होने वाले विस्तार की तस्वीर से सभी को अवगत कराया गया। मंच का संचालन डीजीएम कृष्णा केडिया ने बहुत ही अच्छी तरह से किया। आईएसपी के मेटेरियल विभाग के अधिकारी ने मंच से ज्यादा से ज्यादा उद्यमियों को जुड़ने के लिए एवं हर तरह की मदद का अश्वासन दिया। इंवोआइसमार्ट के श्री भगत ने उनकी संस्था में सभी को जुड़ने के लिए कहा जिससे उन्हें सेल में कार्य करने मे काफी सहुलियत मिलेगी। आसनसोल चेम्बर ऑफ कॉमर्स के सचिव शम्भू नाथ झा ने कहा आईएसपी के विस्तारीकरण में स्थानीय उद्यमियों को ज्यादा से ज्यादा काम मिले। इस पर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने कहा विस्तारीकरण में लगने वाले उत्पादों का प्रदर्शन करना अति आवश्यक है। जिससे यहां के उद्यमी उस प्रकार का उत्पाद बना सके। डायरेक्टर इन चार्ज ब्रिजेन्द्र प्रताप सिंह ने मंच से सभी को सम्बोधित किया। आईएसपी के सभी उच्च अधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम काफी सफल रहा। सभी ने कार्यक्रम की प्रशंसा की।