आसनसोल रेलपार में एसटीएफ ने हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत चांदमारी में एसटीएफ ने गुरुवार की रात मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से तीन सेवन एमएम व कारतूस बरामद किया गया। सूत्रों के अनुसार, राज्य पुलिस की एसटीएफ ने गुरुवार की रात छापामारी कर मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया। मोहम्मद आरिफ को आसनसोल उत्तर थाना की पुलिस को सौंप दिया गया। मोहम्मद आरिफ को शुक्रवार को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया । गौरतलब है कि इसके पहले भी एसटीएफ ने कुल्टी में छापा मारकर हथियारों का जखीरा बरामद किया था।विशेष सूत्रों के अनुसार अपराधी का नाम मोहम्मद आरिफ है। वह एक कुख्यात अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है। मूल रूप से बिहार के रहने वाला है, लेकिन फिलहाल झारखंड में रह रहा था। विशेष सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की रात एसटीएफ की टीम ने उसे आसनसोल के चांदमारी से गिरफ्तार कर लिया।