एटीएम में असामाजिक तत्वों द्वारा क्लिप लगाए जाने से सनसनी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम के 30 नंबर वार्ड अंतर्गत डिपो पाड़ा के एक एटीएम में असामाजिक तत्वों द्वारा क्लिप लगा दिए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शनिवार दोपहर में संजय सरकार नामक स्थानीय निवासी उक्त एटीएम से हजार रुपए निकालने आए थे। उन्होंने बताया कि रुपए निकालने के लिए जो प्रक्रिया होती है। उस प्रक्रिया को उन्होंने पूरा किया लेकिन एटीएम से पैसा नहीं निकला लेकिन उनके मोबाइल में हजार रुपए अकाउंट से कटने का मैसेज आ गया, जिससे उन्हें संदेह हुआ। इसी दौरान एक अन्य व्यक्ति एटीएम में आए जब उन्होंने उस व्यक्ति से इस बारे में बात की तो उन्होंने एटीएम को ठीक से देखा तो पाया कि जहां से पैसे निकालते हैं वहां पर क्लिप की तरह कुछ लगा हुआ है। जब उन्होंने उसे क्लिप को निकाला तो संजय सरकार के अकाउंट से कटे हुए हजार रुपए निकल गए। एटीएम से दो 500 के नोट निकले। घटना के बाद संजय सरकार ने तुरंत आसनसोल उत्तर थाना की पुलिस को खबर दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।