निगम के सफाई कर्मचारियों की वेतन वृद्धि के साथ सभी मांग हुई पूरी
आसनसोल । आसनसोल नगर निगम में मेयर बिधान उपाध्याय के चेंबर में शनिवार निगम के सफाई कर्मचारियों के कुछ मांग को लेकर बैठक हुई। बैठक में सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, उपमेयर अभिजीत घटक, कमिश्नर राजू मिश्रा और अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बैठक से यह फैसला लिया गया कि अबसे सफाई कर्मियों को रोजाना 357 रुपए करके वेतन मिलेगा। उनके लिए परिचय पत्र की व्यवस्था की जाएगी। यूनिफॉर्म दिया जाएगा और अगर किसी सफाई कर्मचारी की उम्र 60 साल से ऊपर हो गई है तो उसके परिवार के एक सदस्य को उसके जगह पर नौकरी दी जाएगी। सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधियों के साथ उनकी बैठक हुई और सभी मामलों का हल निकाल लिया गया और सफाई कर्मचारियों की सभी मांगों को मान लिया गया। सफाई कर्मचारी भी बेहद खुश हैं उन्होंने बताया कि जिस तरह से मेयर ने उनकी मांगे मानी है। उनका वेतन बढ़ा है, परिचय पत्र की मांग यूनिफॉर्म की मांग मान ली गई है। पीएफ 50 करके कटेगा और दिहाड़ी 357 रुपए कर दिया गया है। इससे सफाई कर्मचारी बहुत खुश हैं।