गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड मार्च में चयन हुई रानी कर्मकार
बर्नपुर । प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड मार्च का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी परेड मार्च का आयोजन किया जाएगा। इसमें बर्नपुर के विधानचंद्र राय कॉलेज(बीसी कॉलेज) की एनएसएस वालंटियर रानी कर्मकार को भी हिस्सा लेने का मौका मिला है। उनका परेड में हिस्सा लेने के लिए चयन हुआ है। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि वह नेशनल सर्विस स्कीम से जुड़ी हुई है। इसके अलावा वह सामाजिक कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं और विभिन्न प्रकार के सामाजिक कार्य करतीं हैं। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी की परेड में हिस्सा लेने का मौका पाकर रूप बेहद खुश हैं।