आसनसोल टैक्सी स्टैंड के चालकों ने राजू आहलुवालिया के नेतृत्व में टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
आसनसोल। आसनसोल स्टेशन परिसर स्थित टैक्सी स्टैंड को निजी कंपनी को टेंडर में दिये जाने तथा 8 टैक्सी चालकों को हिरासत में लिये जाने के विरोध में शुक्रवार सुबह आईएनटीटीयूसी श्रमिक नेता राजू अहलूवालिया के नेतृत्व में टायर जलाकर सड़क जाम किया गया। आसनसोल स्टेशन के सामने बड़ी संख्या में टैक्सी चालक इस आन्दोलन में शामिल हुए। वहां सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में आरपीएफ भी तैनात थी। मौके पर राजू अहलूवालिया ने कहा कि आसनसोल स्टेशन परिसर में टैक्सी स्टैंड 50 साल पुराना है। रेलवे प्रशासन एक षड्यंत्र के माध्यम से पूंजीपतियों को देना चाह रहा है टैक्सी स्टैंड का टेंडर कर दिया गया है। कुछ महीने पहले इसे लेकर विवाद हुआ था तब मामला ठंडा बस्ता में चला गया था। लेकिन कल अचानक आज टैक्सी चालकों को रेलवे सुरक्षा बल ने हिरासत में ले लिया। कई घंटा उन्हें रखा गया और रात को चालकों को छोड़ा गया। वहीं उनके वाहनों पर मामला दर्ज किया गया है। इस घटना से टैक्सी चालकों में आक्रोश देखा जा रहा है । रेलवे द्वारा मनमानी किया जा रहा है। इसके खिलाफ लगातार आन्दोलन किया जायेगा। इस दौरान रेलवे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। मौके पर मनोज यादव, प्रदीप मंडल सही अन्य मौजूद थे।