एससी एसटी सर्टिफिकेट में हो रही जालसाजी पर कार्रवाई की मांग की गई
आसनसोल । पश्चिम बंगाल आदिवासी कल्याण समिति की तरफ से मंगलवार आसनसोल महकमा शासक को ज्ञापन सौंपा गया। उनसे अनुरोध किया गया कि एससी एसटी सर्टिफिकेट में हो रही जालसाजी को रोका जाए। इस बारे में संगठन के युवा नेता ने बताया कि उनलोगों ने महकमा शासक से मुलाकात की और उनसे अनुरोध किया कि फर्जी सर्टिफिकेट को रद्द किया जाए। क्योंकि इसके जरिए असली आदिवासी समाज के लोगों को वंचित किया जा रहा है। उन्होंने ऐसे 400 लोगों के नामों की सूची एसडीओ को दी और दावा किया कि यह लोग असली एससी एसटी समुदाय के नहीं है और फर्जी सर्टिफिकेट के जरिए नौकरी पाकर आदिवासी समाज के लोगों को वंचित कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि उज्जवल महतो नामक एक व्यक्ति के पास खातरा से ओबीसी सर्टिफिकेट है और आसनसोल से उसने एसटी सर्टिफिकेट निकाला है। इसके जरिए वह नौकरी भी कर रहा है। उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है और उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की भी मांग की गई है। उन्होंने बताया कि एसडीओ ने उनकी बातों को सुना और 8 तारीख तक का समय मांगा है। उन्होंने कहा कि 8 तारीख तक कार्रवाई नहीं हुई तो लगातार आंदोलन किया जाएगा।