बर्नपुर में सीएसआर के अंतर्गत छह दिन का शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण शिविर
बर्नपुर । ईस्को इस्पात बर्नपुर के सीएसआर पहल के अंतर्गत और गैर सरकारी संस्था दीपानविता सब पयेचिर असर के सहयोग से बर्नपुर में हीरापुर थाना ग्राउंड में छह दिवसीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक शुभारंभ ईस्को इस्पात संयंत्र बर्नपुर के कार्यालयीन कार्यकारी निदेशक मानव संसाधन उपेन्द्र पाल सिंह के द्वारा किया गया। उपेन्द्र पाल सिंह ने शिविर को स्टार्ट डिक्लेयर करते हुए बच्चों से शिविर में पूरे मनोयोग पूर्वक शारीरिक प्रशिक्षण लेने का आग्रह किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि विजेंद्र वीर , सीजीएम (यूटिलिटी) ने शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण शिविर पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे प्लेटफॉर्म बच्चों को शारीरिक रूप से स्वस्थ, सबल एवं अनुशासित बनाते हैं। इस प्रशिक्षण शिविर में आस पास के परिधीय गांवों के करीब 22 से भी ज्यादा विद्यालय के पांच सौ से ज्यादा स्कूली बच्चे बढ़ चढ़कर और पूरी ऊर्जा एवं तन्मयता के साथ योग, खो-खो एवं जिम्नास्टिक जैसे महत्वपूर्ण खेल विधाओं में प्रशिक्षण ले रहे हैं। इस प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन समारोह में आसनसोल दक्षिण के एमएलए अग्निमित्रा पॉल भी शामिल रही। इस अवसर पर इस्को इस्पात संयंत्र बर्नपुर से बिनोद कुमार सीजीएम (नगर सेवाएं एवं सीएसआर), सब्यसाची दत्ता, जीएम इंचार्ज (संकार्य), वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) दिनेश कुमार , दीपानविता सब पयेचिर असर के मुख्य प्रशिक्षक सह महासचिव विश्वजीत नाहा और अन्य सदस्य योग, खो खो और जिम्नास्टिक के 20 से भी अधिक कई नामी प्रशिक्षक और कई अभिभावक आदि उपस्थित थे। इस योग, खो-खो एवं जिम्नास्टिक का प्रशिक्षण शिविर का समापन 29 दिसंबर 2024 को होगा।