ब्लास्टिंग सहित विभिन्न समस्याओं पर हुई बैठक
आसनसोल । बाराबनी विधानसभा क्षेत्र के चरणपुर कोलियरी कोयला खदान में स्थानीय लोगों द्वारा भारी तोड़फोड़ की गई थी। इनका कहना था कि इस कोलियरी में लगातार ब्लास्टिंग की वजह से उनके घरों को नुकसान पहुंचता है। लेकिन कोलियरी प्रबंधन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। इस मामले में ईसीएल की कुछ गाड़ियों में आग भी लग दी गई थी। आज इस मुद्दे को लेकर बारबानी विधायक विधान उपाध्याय के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में कोलियरी प्रबंधन से जुड़े लोग पंचायत के पदाधिकारी इस क्षेत्र के 4 गांवों के निवासी स्थानीय थाना के प्रभारी सहित सभी संबंधित पक्ष उपस्थित थे। यहां लोगों ने अपनी समस्याओं को कोलियरी प्रबंधन के सामने रखा। उनकी परेशानियों को सुना गया और उनके निराकरण का आश्वासन दिया गया। विधान उपाध्याय ने कहा कि आज बेहद अच्छे माहौल में बैठक हुई, जहां लोगों ने अपनी परेशानियों को बताया और उनकी समस्याओं के निराकरण के बारे में फैसला लिया गया। वहीं जो स्कूल करीब एक साल से बंद था टेंडर के माध्यम से उसे खोलने पर फैसला हुआ। 32 लाख रुपए का टेंडर किया गया है। वहीं विधान उपाध्याय ने स्थानीय लोगों को बाहरी लोगों द्वारा उनके इलाके उपद्रव करने को लेकर सावधान रहने की सलाह दी।