उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल का ध्वजवाहक अभिनव साव का चयन
आसनसोल । अभिनव साव के पिता रूपेश कुमार साव ने कहा कि उन्हें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि बंगाल ओलंपिक एसोसिएशन ने आसनसोल राइफल क्लब के सदस्य और सेंट विंसेंट हाई एंड टेक्निकल स्कूल, आसनसोल के कक्षा 12 के छात्र अभिनव साव (भारतीय शूटिंग टीम के अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाज) को उत्तराखंड में होने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह में पश्चिम बंगाल का ध्वजवाहक चुना है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 जनवरी को देहरादून में समारोह का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम में उत्तराखंड राज्य के कई शहरों में 38 खेल विधाओं में 10,000 से अधिक एथलीट, अधिकारी और कोच भाग लेंगे। वी के ढल्ल, अध्यक्ष पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन और उपाध्यक्ष राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया यह खबर सुनकर बहुत खुश हैं। उन्होंने अभिनव को अपना आशीर्वाद दिया है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी के लिए सम्मान और गर्व का क्षण है। वहीं अभिनव के स्कूल के प्रिंसिपल रवि विक्टर भी यह खबर सुनकर बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें अभिनव पर गर्व है।