अंडाल । एक दंपति अंडाल बीडीओ ऑफिस में बच्चे का जन्म प्रमाणपत्र बनाने गया। बच्चे को लेकर संदेह होने पर बीडीओ ऑफिस में पुलिस बुलाकर बच्चा सहित दंपति को पुलिस थाना ले गई। घटना के संदर्भ में अंडाल प्रखंड के बीडीओ ने बताया कि उन्हें एक पति अपने बच्चों का जन्म प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन किया था, पर उन लोगों के पास कोई भी सटीक कागज नहीं था और बच्चे को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे पा रहे थे, जिसे लेकर उनलोगों को दंपति पर शक हुआ कि कहीं यह बच्चा किसी और का तो नहीं है। इस घटना को लेकर उनलोगों ने इसकी जानकारी अंडाल थाना को दी। इसके बाद अंडाल थाना के पुलिस ने बीडीओ ऑफिस में ही दंपति से पूछताछ की और वह लोग उसके सटीक जवाब नहीं दे पाए इसके बाद इस विषय की जांच को लेकर दंपति और बच्चे को अंडाल थाना लेकर गया है एवं जांच का आदेश दिया गया है। इस विषय में जन्म प्रमाण पत्र बनाने आए दंपति ने कुछ भी कहने से इनकार किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।