समाजसेवी सह व्यवसायी महाकाल के बहुत बड़े भक्त सुनील असरानी ने भोलेनाथ महाकाल के साथ मनाई होली
Oplus_131072
आसनसोल । आसनसोल उषाग्राम दुर्गा मंदिर इलाका निवासी समाजसेवी सह व्यवसायी महाकाल के बहुत बड़े भक्त सुनील असरानी ने गुरुवार उषाग्राम दुर्गा मंदिर में भोलेनाथ महाकाल के साथ होली मनाई और शिल्पांचल के समस्त लोगों को यह संदेश दिया कि सबसे पहले और सबसे ऊपर महाकाल का स्थान है अपने किसी भी शुभ काम में पहले महाकाल को आगे रखे। आपके घर में किसी भी तरह का आयोजन, किसी भी तरह का कोई भी कार्यक्रम हो तो सबसे पहले उसको महाकाल और भोलेनाथ के सामने बुलाएं ताकि भोलेनाथ आपकी हर इच्छा पूर्ण करे और आपके सारे कार्यक्रमों में आपको आगे बढ़ते हुए देखें, आपका हर पल साथ दे। होली की सबको शुभकमनाएं और सभी से निवेदन है कि इस होली के पर्व को और रमज़ान के पर्व को शांति से मनाएं ताकि भाईचारे का शहर कहलाने वाले आसनसोल शहर का नाम और स्थान पूरे पश्चिम बर्दवान में सबसे आगे रहे।