आसनसोल । आसनसोल ग्राम वसंत उत्सव कमेटी की तरफ से हर साल की तरह इस साल भी वसंत उत्सव धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार इस मौके पर सबसे पहले एक का प्रभात फेरी निकाली गई। यह प्रभात फेरी आसनसोल ग्राम के विभिन्न इलाकों में गई और पूरे आसनसोल ग्राम की परिक्रमा करने के उपरांत रामसायार मैदान में आकर समाप्त हुई। इस प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष बच्चे शामिल हुए। मौके पर रवींद्र संगीत और अन्य होली के गीतों की धुन पर सभी लोग नाचते गाते आगे बढ़े। सभी ने एक दूसरे को अबिर और गुलाल लगाया। इस मौके पर आसनसोल के विशिष्ट समाजसेवी सह व्यवसायी सचिन राय उनकी पत्नी मीता राय, एमएमआईसी गुरुदास चटर्जी, पार्षद उदय राय के अलावा अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित थे। इस मौके पर सचिन राय ने कहा कि आसनसोल ग्राम वसंत उत्सव कमेटी की तरफ से बीते 19 वर्षों से वसंत उत्सव का त्यौहार मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बंगाल के पारंपरिक रीति रिवाज का पालन करते हुए यहां पर वसंत उत्सव मनाया जाता है, जिससे कि एक स्वस्थ संस्कृति का संचार किया जा सके। वहीं मीता राय ने कहा कि यहां पर शांतिनिकेतन की तर्ज पर वसंत उत्सव मनाई जाती है जिससे कि जो लोग शांतिनिकेतन नहीं जा पाए वह यहीं पर उस माहौल में होली मनाते हैं।