मतदाता सूची संसोधन को लेकर प्रशासनिक बैठक, एक नवम्बर से चालू होगा मतदाता सूची संसोधन कार्य
आसनसोल । हर साल चुनाव आयोग की तरफ से मतदाता सूची को संशोधित किया जाता है। साथ ही जिन मतदाताओं की नाम तालिका में लाने, जिनकी मौत हो जाती है, उनके नामों को मतदाता सूची में जोड़ने एव हटाने के लिए होता है। इसी क्रम में गुरुवार को पश्चिम बर्दवान जिला शासक कार्यालय के सभागार में जिला शासक की अध्यक्षता में सभी राजनीतिक दलों को लेकर एक बैठक की गई। इस बैठक में टीएमसी की तरफ से प्रबोध राय, कांग्रेस की तरफ से एसएम मुस्तफा, भाजपा की तरफ से प्रमोद विश्वकर्मा, माकपा की तरफ से तापस मुखर्जी, भाकपा की तरफ से मनोज दत्ता, फारवर्ड ब्लाक की तरफ से सैयद रजा एनसीपी की तरफ से परमेंदर सिंह मौजूद थे।बैठक में मतदाता सूची को लेकर कई मुद्दों पर बातचीत की गई। बैठक के दौरान चुनाव आयोग का एक पत्र भी जारी किया गया। इसमें चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची को लेकर कुछ अहम दिशा निर्देश जारी किए थे। पहली नवंबर को ड्राफ्ट इलेकट्रोल रोल को जारी किया जाएगा। वहीं एक से 30 नवंबर तक अपनी आपत्ति दर्ज करायी जा सकेगी। 7, 13, 14, 20 ,21 , 27 , 28 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। प्रत्येक बूथ स्तर पर काम किया जाएगा।20 नवंबर तक सभी शिकायतों को दुर करने की बात कही गयी है। वहीं 5 जनवरी को अंतिम मतदाता सूची जारी की जाएगी। इसके साथ ही बुथ स्तर पर भी बीएलओ को मतदाता सूची को संशोधित करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।