आसनसोल के मुथूट फिनकॉप कंपनी में करोड़ों की डकैती मामले में गिरफ्तार दो आरोपी रिमांड पर
आसनसोल । लगभग डेढ़ महीने पहले दिन दहाड़े आसनसोल के भंगा पाचील स्थित एक ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया था जिससे पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया था। आसनसोल के जीटी रोड के किनारे बने आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के भांगा पाचील इलाके में स्थित मुथूट कंपनी फिनकॉप शाखा में करोड़ों के सोना एवं नकदी लूट लिए गए थे। घटना के करीब डेढ़ महीने बाद पुलिस को इस मामले की जांच में सफलता हाथ लगी। राज्य पुलिस सीआईडी ने चंदननगर लूटकांड में आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें पटना के बिट्टू कुमार और शेखपुरा के धर्मेंद्र कुमार लाल को गुरुवार आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। दोनों को 12 दिनों की रिमांड पर लेकर सीआईडी कोलकाता रवाना हो गई। यहां आपको बताते चलें कि आसनसोल में 11 सितंबर को आसनसोल के भांगा पाचील गोल्ड लोन कंपनी में डकैती की एक घटना घटी थी। इसके बाद 7 अक्टूबर को कुछ इसी अंदाज में चंदननगर में भी डकैती की एक और वारदात को अंजाम दिया गया था। जांच के दौरान घटना में संलिप्तता के आरोप में कुछ लुटेरों को पकड़ लिया गया था। इनदोनों को भी उसी मामले में पकड़ा गया था। पुछताछ के दौरान आसनसोल लूटकांड में इनकी संलिप्तता उजागर हुई थी।