दिवाली से पहले शेयर बाजार में निवेशकों के डूब गए 4.80 लाख करोड़ रुपये, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
नई दिल्ली । शेयर बाजार में गुरुवार को भारी गिरावट देखने को मिली है। सेंसेक्स गुरुवार 1158.63 अंक यानी 1.89 फीसदी टूटकर 59,984.70 के स्तर पर बंद हुआ है।वहीं, निफ्टी 353.70 अंक यानी 1.94 फीसदी की गिरावट के साथ 17857.25 के स्तर पर बंद हुआ है। आपको बता दें कि यह सेंसेक्स का पिछले 20 दिनों का सबसे निचला स्तर है। 8 अक्टूबर को इसने 60 हजार का लेवल टच किया था। बता दें कि गुरुवार को बाजार की मासिक और साप्ताहिक एक्पायरी भी थी। निवेशकों को गुरुवार एक दिन में करीबन 4.80 लाख करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। बीएई का मार्केट कैप 260.51 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है।
इन शेयरों में आई बड़ी गिरावट
इसके साथ ही बैंकिंग शेयर्स में भारी गिरावट रही है। बीएसई पर गुरुवार को आईटीसी के शेयर में सबसे अधिक 5.54% की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 4.39%, कोटक बैंक 4.05%, एक्सिस बैंक 3.75%, टाइटन 3.68%, एसबीआई 3.42%, एचडीएफसी बैंक का शेयर 3.05%, एनटीपीसी, टेक महिन्द्रा, सनफार्मा, बजाज ऑटो के शेयरों में 2 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है।