पुलिस की टोपी में जेल के अंदर गांजे की तस्करी? गिरफ्तार जेल प्रहरी
जलपाईगुड़ी । जेल के सुरक्षा कर्मियों की टोपियों में छिपाकर गांजा की जेल के अंदर तस्करी की जा रही है। जलपाईगुड़ी सेंट्रल संशोधनागार में इस तरह के आरोप सुनकर हैरानी होती है। आरोपी जेल प्रहरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी के पास से 12 पैकेट गांजा बरामद किया है। जेलर पर खुद जेल के अंदर गांजा को टोपी में छिपाकर तस्करी करने का आरोप है। जलपाईगुड़ी सेंट्रल करेक्शनल इंस्टीट्यूशन में इन आरोपों से हडकंप मच गया है। आरोपी जेलर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि आरोपी के पास से 12 पैकेट गांजा बरामद किया गया है। पुलिस सूत्रों ने दावा किया कि मोहम्मद मोफिजुद्दीन नाम के जेल प्रहरी ने अपनी टोपी को भांग से भर लिया था और इसे कैदियों के बीच तस्करी करने की कोशिश कर रहा था। बदले में वह मोटी रकम लेता था। उसे हथकड़ी लगाकर अन्य गार्डों ने हिरासत में ले लिया। उन्होंने कोतवाली थाना को सूचना दी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मोहम्मद मोफिजुद्दीन नाम का जेल प्रहरी 4 साल से जलपाईगुड़ी सेंट्रल करेक्शनल इंस्टीट्यूशन में काम कर रहा है।
आरोप सही हैं तो सबसे बड़ा सवाल यह है कि जेल के अंदर कब से गांजा की तस्करी की जा रही है। इस बीच कुछ दिन पहले बांकुड़ा जिला पुलिस ने गांजा की तस्करी की कोशिश को अनोखे अंदाज में नाकाम कर 22 किलो गांजा बरामद किया। तस्कर को पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पीड़ित का नाम शांतनु घोष है। उनका घर झारग्राम जिला के बिनपुर थाना क्षेत्र के मगुरा इलाके में है। आरोपी को बांकुड़ा जिला न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस ने उसे रिमांड पर लेने का आवेदन किया। घटना बांकुड़ा के पात्रसा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, संदिग्ध को गुप्त सूचना मिलने के बाद पात्रसा थाना में वन कार्यालय के पास एक पुलिस की नाका चेकिंग के दौरान हिरासत में लिया गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति झारग्राम जिले के बरपुर से बिष्णुपुर-पात्रसायर-रसूलपुर होते हुए भांग की तस्करी कर बर्दवान जा रहा है। पात्रसा पुलिस तक खबर पहुंचते ही पुलिस तस्करी को रोकने और तस्करों को उनके सामान सहित गिरफ्तार करने में और सक्रिय हो गई। उसके बाद पुलिस ने नाका चेक करते हुए बाइक समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।