भारत 2 हार के बाद भी बन सकता है चैंपियन! ऐसे समझिए टीम के आगे बढ़ने का गणित
दुबई । टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में रविवार को लगातार दूसरी हार मिली। टूर्नामेंट के एक मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया। मैच में भारतीय टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 110 रन ही बना सकी थी।जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने लक्ष्य को 14.3 ओवर में 2 विकेट पर हासिल कर लिया। यह न्यूजीलैंड की पहली जीत है। पहले मैच में उसे पाकिस्तान से हार मिली थी। हार के बाद भी टीम इंडिया अगले राउंड यानी सेमीफाइनल में पहुंच सकती है। ऐसे समझिए इसका पूरा गणित। टीम इंडिया को अब बचे 3 मुकाबले अफगानिस्तान, नामीबिया और स्कॉटलैंड से खेलना है। टीम को सेमीफाइनल की उम्मीद बनाए रखने के लिए अगले तीनों मैच जीतने होंगे। जीत ही टीम के लिए काफी नहीं होगी। अफगानिस्तान का रनरेट 3.097 है. ऐसे में टीम को कम से कम 2 मैच में बड़ी जीत करनी होगी। इसके अलावा यह भी दुआ करनी होगी कि न्यूजीलैंड की टीम अपने बचे 3 में से कम से कम एक मुकाबला हारे भी।