आसनसोल रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क यात्रा करने वाले यात्रियों से लिया जा रहा फाइन, यात्री और टीसी के साथ झमेला
आसनसोल । राज्य सरकार के आदेश पर रविवार से पूरे राज्य में लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरु हो गया है। राज्य सरकार की तरफ से सख्त निर्देश दिए गए हैं कि ट्रेनों में क्षमता के मुकाबले 50 फीसदी यात्री ही सफर कर सकते हैं। वहीं हर यात्री को सफर के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा। रेलवे के इन्हीं नियमों का पालन करने के लिए रविवार से ही आसनसोल रेलवे डिविजन के सिनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती के निर्देश पर आसनसोल स्टेशन पर बिना मास्क के यात्रियों के खिलाफ
अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को भी आसनसोल रेलवे स्टेशन पर यह अभियान चलाया गया। लेकिन जब रेलवे के टीसी बिना मास्क के यात्रियों को रोककर उनसे नियमानुसार 200 रुपये जुर्माना वसुलने की कोशिश कर रहे थे तो यात्रियों ने उनसे बहस शुरू कर दिया। इन यात्रियों का कहना था कि ऐसा कोई नियम नहीं है और वह
जुर्माना नहीं देंगे। इस बहस में आरपीएफ और रेलवे अधिकारियों के साथ इनकी धक्कामुक्की हो गयी। इस संबंध में सीआईटी के मलय मजूमदार ने बताया कि मास्क अभियान के दौरान अभीतक 20 लोगों से
फाइन लिया गया। कुछ लोग फाइन देने के नाम पर टीसी के साथ झमेला करने लगे। झमेला को देखते हुए मौके पर आरपीएफ पहुंच गया। उन्होंने कहा कि सीनियर डीसीएम शांतनु चक्रवर्ती के निर्देश पर यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है।