सरकारी सड़क के दोनों तरफ अवैध कब्जा को लेकर आपस में भीड़े कब्जेदार
अवैध कब्जा के कारण सड़क किनारे जिनका है जमीन वे हो रहे परेशान
प्रशासनिक अधिकारियों के आंखों के सामने हो रहा सरकारी जमीन की लूट, प्रशासन मौन
आसनसोल । आसनसोल उत्तर थाना अंतर्गत सृष्टिनगर से सृष्टिनगर मोड़ तक सरकारी सड़क के दोनों तरफ सरकारी जमीन को अवैध रूप से कब्जा करने की होड़ मची हुई है। मंगलवार को अवैध कब्जा को लेकर दो गुटों में जमकर विवाद हुआ। स्थानीय लोअर कुमार के लोग बांस और खूंटा गाड़ कर जमीन अवैध रूप से कब्जा कर रहे है।
सबसे मजे की बात यह है कि जीएसटी क्वार्टर के चार दिवारी के पास रात्रि में हाइवा से बालू और गिट्टी उतारी जाती है एवं सुबह में टैक्टर से उसे दिन भर ढोया जाता है।
इसे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है। कुछ लोग अवैध कब्जा करके दुकानदारी कर रहे हैं। सड़क के किनारे जिनका मकान है। उनके मकान के सामने वे लोग कब्जा कर रहे हैं। बोलने पर वे लोग कुछ नहीं सुनते हैं। वही सबसे मजे की बात यह है कि आसनसोल के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि सहित शहर के बड़े बड़े व्यापारी इसी सड़क मार्ग से प्रत्येक दिन आना जाना करते हैं।
उनलोगों के आंख के सामने अवैध कब्जा हो रहा है। सभी प्रशासनिक अधिकारी मौन है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत की है मगर कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है। मकान मालिकों ने कहा कि सरकारी सड़क पर अवैध कब्जा बंद नहीं हुआ तो आगे बहुत ज्यादा परेशानी होगी। घर जाने का सड़क भी बंद हो जाएगा। इसे लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारियों को लिखित शिकायत की जाएगी। इसका जमकर विरोध किया जाएगा।
















