सीपीआईएमएल लिबरेशन की तरफ से एक सम्मेलन का आयोजन किया, सोमनाथ चटर्जी फिर से शामिल हुए अपने पार्टी में
आसनसोल । आसनसोल के रवीन्द्र भवन में सीपीआईएमएल लिबरेशन की तरफ से एक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में फासीवाद का हमला और कमिउनिस्ट पार्टी की भूमिका पर विचार विमर्श किया गया। इस मौके सीपीआईएमएल लिबरेशन के दीपंकर भट्टाचार्य, सोमनाथ चैटर्जी, एस कुमार, कार्तिक पाल, शक्तिपद बाद्यकर, आलम देवचांद टुडु सहित संगठन के कई नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे । यहां सीपीआईएमएल लिबरेशन के पुराने नेता
सोमनाथ चटर्जी एकबार फिर से पार्टी में शामिल हो गए। कुछ समय पहले वह टीएमसी के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी में शामिल हो गए थे। इस मौके पर दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि आज पूरे विश्व के सामने जो ज्वलंत समस्यायें हैं उनको लेकर आज का युवा आवाज बुलंद कर रहा है जो कि बेहद अच्छी बात है। उन्होंने बताया कि जिस तरह से केंद्र की भाजपा सरकार देश के संसाधनों को निजी हाथों में बेचने की फिराक में है। उससे लोगों का जीवन दिन पर दिन मुशकिल होता जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की घटनाओं को सामने रखकर जिस तरह से त्रिपुरा में सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं और उनको सरकारी मदद दी जा रही है। वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना ही नहीं दिल्ली से जो दल त्रिपुरा गया था। उसके सदस्यों के खिलाफ ही यूएपीए के तहत मामले दर्ज कर दिए गए। उन्होंने इसे ही फासीवाद कहा। दीपंकर भट्टाचार्य ने कहा कि देश के वामपंथियों को इन हालातों से लड़ने के लिए एकजुट होना होगा।