स्व.राधेश्याम जालान की याद में 250 जरूरतमंदों को दिया गया कंबल
कुल्टी । कुल्टी विधानसभा अंतर्गत नियामतपुर में नियामतपुर चेंबर ऑफ कामर्स के तरफ से बढ़ते ठंड से परेशान गरीब और असहाय लोगों के जरुरत को ध्यान में रखते हुए 250 कंबल वितरित किया गया। जिसमें मुख्य रुप से बिक्रम जालान सह पत्नी प्रियंका जालान का सहयोग रहा। बिक्रम जालान प्रत्येक वर्ष अपने पिता स्व.राधेश्याम जालान के स्मरण में कंबल देकर सहयोग प्रदान करते हैं। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन चेंबर सदस्य निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय और सचिव गुरविंदर सिंह ने किया। कंबल वितरण कार्यक्रम में नियामतपुर फाड़ी प्रभारी अखिल मुखर्जी, स्थानीय पार्षद ज़ाकिर हुसैन, बच्चू राय, शशि पिलानिवाला , मुरारी सिंह। चेंबर पदाधिकारियों में अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, सचिव गुरविंदर सिंह, लालबहादुर बर्मन, प्रतुल साहा, आनंद अग्रवाल, नारायण ठाकुर,निर्मल गुप्ता मध्यदेशीय, चन्देश्वर चौधरी, कमरुज्जमा खान, दिनेश पिलानिवाला, बिजय बर्मन ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। सचिव गुरविंदर सिंह ने बताया की हर एक साल की बातें इस साल की हम लोगों ने यह कार्यक्रम रखा है। ताकि असहाय लोगों के साथ हम लोग खड़े हो सके और अपने सामाजिक कर्तव्य का पालन कर सके।