नवम्बर क्रांति दिवस पर हाटन रोड मोड़ स्थित लेनिन की प्रतिमा पर किया गया माल्यार्पण
आसनसोल । आज ही के दिन यानी 7 नवम्बर को रुस में नवंबर विप्लव की शुरुआत हुई थी। इसकी याद में रविवार को आसनसोल के हाटन रोड मोड़ स्थित लेनिन की प्रतिमा पर माकपा की तरफ से माल्यार्पण किया गया। इस मौके पर माकपा नेता पार्थो मुखर्जी, हेमंत सरकार, मनोज दास, सत्यजीत चैटर्जी, जयदीप चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे। इस मौके पर पार्थो मुखर्जी ने कहा कि नवंबर क्रांति की शुरुआत तत्कालीन रुस में पूंजीवादियों के इशारे पर रुस सरकार के अत्याचार के खिलाफ किया गया था। लेनिन के नेतृत्व में नवंबर क्रांति के जरिए रुस को पूंजीवादियों के कब्जे से मुक्त किया जा सका। उन्होंने कहा कि आज भारत की सरकार भी कुछ इसी तरह से पूंजीपतियों के समक्ष घुटने टेक रही है। उन्होंने कहा कि आज अपने देश को इन पूंजीपतियों और उनकी सरपरस्ती कर रही केंद्र की भाजपा सरकार से बचाने के लिए भारत में भी जनक्रांति की जरुरत है।