मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 10 हजार करोड़ रुपये के पुनर्वास पैकेज की घोषणा
कोलकाता । विश्व का दूसरा सबसे बड़ा कोयला ब्लॉक देवचा पचामी के लिए राज्य सरकार की ओर से 10 हजार करोड़ रुपये के पुनर्वास पैकेज की घोषणा की गयी है। मंगलवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि यहां जबरन जमीन अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। बल्कि सभी को पुनर्वासन के लिए सरकारी मुआवजा मिलेगा। इसके लिए ही इस पैकेज की घोषणा की गयी है। साथ ही उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस इस परियोजना से स्थानीय 1 लाख लोगों को रोजगार की सुविधा मिलेगी। मालूम हो कि ‘देवचा पचामी हरिसिंघा दीवानगंज’ विश्व का दूसरा सबसे बड़ा कोयला ब्लॉक है जो बीरभूम में है। ममता बनर्जी ने कहा कि ‘अपना घर या जमीन देने वाले हर परिवार के एक सदस्य को पुलिस बल में जूनियर कांस्टेबल की नौकरी दी जाएगी।