बर्नपुर बॉक्सिंग स्टेडियम में होगी राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता
बर्नपुर । डिसट्रिक्ट एमेचर बॉक्सिंग एसोसिएशन की तरफ से राज्य स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। बर्नपुर के बाक्सिंग स्टेडियम में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 105 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इस संदर्भ में श्रमिक नेता हरजीत सिंह ने कहा कि 12 तारीख को बर्नपुर अस्पताल में इन सभी प्रतिभागियों की शारीरिक जांच की जाएगी। उन्होंने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री मलय घटक उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा सेल आईएसपी के अनुप कुमार और सुस्मिता राय विशेष अतिथि के रूप में होंगे। उन्होंने कहा कि अनुप कुमार प्रतियोगिता का उद्घाटन करेंगे और प्रतियोगिता के अंत में मलय घटक विजेताओं को पुरस्कार देंगे। उन्होंने आगे कहा कि इस प्रतियोगिता में पुरे राज्य से बाक्सिंग के खिलाड़ी हिस्सा लेने आएंगे। यहां के विजेता खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे जो आगे चलकर देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में इस तरह की आठ प्रतियोगिताएं होती हैं जिनमें से एक पश्चिम बर्दवान को मिला है। हरजीत सिंह ने कहा कि इससे पहले हर साल इस तरह की प्रतियोगिता होती थी लेकिन कोरोना के कारण दो सालों से बंद था। उन्होंने बताया कि इससे पहले बर्नपुर के कई अच्छे बाक्सरों ने इस्को का प्रतिनिधित्व किया है। यही वजह है कि उनकी कोशिश रहेगी की आने वाले समय में इस तरह की प्रतियोगितायों का नियमित अंतराल पर आयोजन किया जा सके। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 105 खिलाड़ी हिस्सा लेने आएंगे जिनमे से 30 महिला बाक्सर हैं। हरजीत सिंह ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।