अंडाल ब्लॉक के विभिन्न छठ घाटों पर भी श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
अंडाल । आस्था के महापर्व छठ के अवसर पर बुधवार शाम को शिल्पांचल के विभिन्न इलाकों में छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सुर्य को अर्घ्य प्रदान किया। इसी क्रम में अंडाल ब्लाक के विभिन्न तालाब घाटों और दो नदियों सिंहारन और दामोदर नदी के घाट पर धूमधाम से छठ का पहला अर्घ्य दिया गया। इसके साथ ही उखड़ा क्षेत्र के नीलकंठ
स्थान दुर्गा तालाब, विविर बांध तालाब, उखड़ा गुरुद्वारा रोड तालाब, बंकोला 4 नंबर तार बागान, बंकोला तिवारी तालाब, सिदुली सीतलपुर मोयरा कोलियरी के कांटा घर और बालू बैंकर तालाब घाट आदि जगहों पर भी छठ का पहला अर्घ्य प्रदान किया गया। प्रशासन और विभिन्न छठ घाट कमेटियों की तरफ से सभी छठ घाटों पर तमाम सुविधाओं के साथ साथ लाइट की व्यवस्था की गई थी। विभिन्न कमेटियों द्वारा भी घाटों की व्यवस्था की गई थी जिससे छठव्रतियों को कोई परेशानी न हो। इस संदर्भ में
एकता मायरा कोलियरी क्लब और नेताजी क्लब के सदस्यों ने बताया कि इस साल काफी अच्छी तरह से पूजा का आयोजन किया गया है। उन्होंने छठ मैया से करोना काल को शीघ्र समाप्त करने और लोगों को हंसी खुशी से जीवन बिताने की प्रार्थना की।