कुल्टी महोत्सव समिति की संस्थापक अरुणिमा राय के नेतृत्व में हुआ दीपावली मिलन समारोह
कुल्टी । कुल्टी महोत्सव समिति की संस्थापक अरुणिमा राय के नेतृत्व में दीपावली मिलन का आयोजन किया गया और निराश्रित बच्चों के बीच वस्त्र वितरण किया गया। शाम साढ़े चार बजे एडीडीए के उपाध्यक्ष एवं पश्चिम बर्दवान के जिला तृणमूल कांग्रेस के चेयरमैन और कुल्टी महोत्सव के अध्यक्ष उज्ज्वल चट्टोपाध्याय की उपस्थिति में बच्चों को कपड़े बांटी गई व मिठाई खिलाई गयी।दीपावली की खुशियां बांटी गयी। उज्ज्वल चटर्जी ने दीवाली मिलन का उद्घाटन किया। इस मौके पर संस्था के
उपाध्यक्ष निरंजन अग्रवाल भी मौजूद थे। सम्मेलन में कई प्रतिभाशाली लोग, समाज सेवी संगठन और कलाकारों के साथ इस खुशी को मनाया गया। एक-दूसरे को जानने की खुशी में सभी मशगुल थे। इस दिवाली कार्यक्रम की खुशी में चार चांद लगाते हुए आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, बोर्ड के सदस्य चंद्रशेखर कुंडू,
सेल राइट्स वेस्ट बंगाल वैगन इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड कुल्टी शाखा के सीईओ एस भट्टाचार्य और जीएम उज्जवल मुखर्जी भी शामिल हुए। इस मौके पर अमरनाथ चटर्जी ने कुल्टी के साथ एकात्मता की बात करते हुए महोत्सव के परिवार के सदस्यों से एक संबंध विकसित किया। आसनसोल औद्योगिक क्षेत्र के प्रख्यात चित्रकार सुमित गांगुली और योर
प्लैटफार्म के प्रमुख विश्वजीत मुखर्जी भी उपस्थित थे। इनके अलावा सलाहकार परिषद के अमल मुखर्जी, कल्याण दासगुप्ता, गौतम भट्टाचार्य, सब्यसाची चट्टोपाध्याय, संदीप कुमार घोष, पप्पू सिंह, अपराजित बनर्जी, रविशंकर चौबे और मुख्य सलाहकार बाबूदत्त और अन्य अतिथि भी उपस्थित थे। जुपिटर फाउंडेशन, ऑयस्टर फाउंडेशन, नेशनल एडवेंचर फाउंडेशन, कुल्टी ब्लॉक सिटिजन कमेटी, कुल्टी टाउन सोशल वेलफेयर कमेटी, शुभलक्ष्मी फाउंडेशन, कुल्टी रेन बो सोसाइटी, तरुण संघ, मदद फाउंडेशन जैसे विभिन्न सामाजिक सेवा संगठनों के सदस्य उपस्थित थे। अरुणिमा राय के इस महोत्सव के विचार के अनुरूप पश्चिम बर्दवान के विभिन्न कलाकारों ने सहयोग का संकल्प लिया।