यूनियन बैंक के 103वां स्थापना दिवस पर लगाया गया रक्तदान शिविर
आसनसोल । आसनसोल के रेलपार स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रहमानिया स्कूल शाखा की ओर से एवं जेके एजुकेशन फाउंडेशन हेल्थ सोसायटी के सहयोग से गुरुवार को यूनियन बैंक के 103वां स्थापना दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्तदान शिविर का उदघाटन यूनियन बैंक ऑफ इंडिया रहमानिया स्कूल शाखा के मैनेजर पिंकू मंडल ने रक्तदान कर की। इस मौके पर पिंकू मंडल ने कहा कि कोरोना काल में रक्त की कमी से काफी लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल कोरोना काल में रक्तदान शिविरों के आयोजन में भारी कमी आई है। इस वजह से कई मरीजों की जान पर भी बन आई है। इस परिस्थिति से निजात दिलाने के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। वह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग रक्तदान करे। ताकि किसी को भी रक्त की कमी से जुझना न पड़े। शिविर के दौरान 20 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। मौके पर रक्तदान आंदोलन के प्रणेता प्रबीर धर, बिलाल खान, जेके फाउंडेशन के खुर्शीद अहमद, वकार अहमद, मास्टर अख्तर , इम्तियाज अहमद अंसारी, हाजी अरशद, शाहिना परवीन, तबरेज आलम उर्फ बाबू उपस्थित थे।