दुर्गापुर के सांसद एसएस अहलूवालिया की कोशिशों से कैंसर पिड़ित महिला को मिली आर्थिक मदद
दुर्गापुर । दिरगपुर के भाजपा सांसद एसएस आहलूवालिया के प्रयासों से एक महिला को नेशनल रिलीफ फंड से 3 लाख रुपये की आर्थिक मदद मिली। महिला कैंसर पिड़ित है। बर्दवान पूर्व लोकसभा के मेमारी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले मोहम्मद सिराजउल आलम की मां हालम बीवी कैंसर रोग से ग्रस्त है। अपनी मां के इलाज के लिए जब उनको कहीं से भी आर्थिक मदद नहीं मिली तो लोकसभा के सांसद एसएस आहलूवालिया को फोन पर अपनी समस्या बताई। घटना की जानकारी मिलते ही सांसद एसएस आहलूवालिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा। सांसद ने उनसे आर्थिक मदद की मांग की। सांसद की पहल पर नेशनल रिलीफ फंड से बहुत जल्द 3 लाख रुपयों का चेक मोहम्मद सिराजउल को प्रदान किया गया। मेमारी विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने सांसद एसएस आहलूवालिया के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि कोरोना काल में भी जब लोग अपनी विभिन्न समस्याओं के बारे में मोबाइल फोन पर सांसद को बताते थे सांसद तुरंत उनकी समस्या का समाधान करते थे। इनका कहना है कि एसएस आहलूवालिया हमेशा ही लोगों के दुख में खड़े रहते है। कई बार दिल्ली में रहकर भी मोबाइल फोन से लोगों की समस्या सुनकर तुरंत अपने कार्यकर्ताओं से एवं प्रशासनिक अधिकारियों से लोगों की मदद में हमेशा तैयार रहते हैं।