पार्टी में लॉबीबाजी से बचना होगा और पार्टी को प्यार करके ममता बनर्जी के हाथ को मजबूत करना होगा – विधान उपाध्याय
आसनसोल । आसनसोल के बीएनआर मोड़ स्थित रवीन्द्र भवन में पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस की ओर से विजया मिलन किया गया। विजया मिलन समारोह के दौरान पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विधान उपाध्याय, जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह, रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी, दुर्गापुर के विधायक प्रदीप मजूमदार, पांडवेश्वर के विधायक नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, वरिष्ठ टीएमसी नेता विश्वनाथ पड़ियाल, आसनसोल नगर निगम के 106 वार्ड के कन्वेनर वी शिवदासन दासु, शिक्षक नेता अशोक रुद्रा, आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के वाईस चेयरमैन मानस दास, सदस्य चंद्रशेखर कुंडु, मानस मीर हासीम, पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल महिला कांग्रेस अध्यक्ष मिनती हाजरा, पश्चिम बर्दवान जिला युवा तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष कौशिक मंडल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए जिनमें स्थानीय कलाकारों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से पश्चिम बंगाल की सांस्कृतिक धरोहर को सबके सामने पेश किया गया। इस मौके पर सभी नेताओं ने अपने वक्तव्य पेश किए। विजय मिलन समारोह को संबोधित करते हुए पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष विधान उपाध्याय ने टीएमसी के सभी शाखा संगठनों के प्रतिनिधिओं को धन्यवाद दिया और कहा कि आने वाले समय में होने वाले चुनावों में टीएमसी को एकजुट होकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि पार्टी में लॉबीबाजी से बचना होगा और पार्टी को प्यार करके और ममता बनर्जी के आदर्शों पर चलते हुए दल को मजबूत करना होगा। वहीं रानीगंज के विधायक सह अड्डा के चेयरमैन तापस बनर्जी ने कहा कि कार्यक्रम राजनीतिक बातों के लिए नहीं है। उन्होंने कहा कि आनेवाले समय में टीएमसी के सभी स्तरों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर टीएमसी को और मजबूत करने की आवश्यकता है। कुल्टी के पुर्व विधायक और पश्चिम बर्दवान जिला तृणमूल कांग्रेस चेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने अपने संक्षिप्त वक्तव्य में कहा कि चुनाव से पहले जिन्होंने टीएमसी के साथ गद्दारी की थी भगवान उनको सदबुद्धि दें। आसनसोल नगर निगम के 106 वार्डों के कन्वेनर सह राज्य तृणमूल कांग्रेस के सचिव वी शिवदासन दासु ने कहा कि आने वाले निगम चुनाव को देखते हुए बुथ स्तर तक टीएमसी के संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है। उन्होंने पार्टी में लॉबीबाजी से बचने की अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी की हर बैठक में टीएमसी के हर कर्मी को बुलाना होगा। वहीं वी शिवदासन ने टीएमसी कर्मियों को अपनी जीत के प्रति आश्वस्त होकर अपनी कोशिशों में कमी लाने से बचने की हिदायत दी। उन्होंने बताया कि अंततोगत्वा टीएमसी की असली ताकत पार्टी के कार्यकर्ता ही हैं। उन्होंने पार्टी में अनुशासन बरतने पर जोर दिया।