घाघरबूढी मंदिर में पूजा करने आ रहे श्रद्धालु के ऑटो दुर्घटना ग्रस्त 2 की मौत, चार घायल
आसनसोल । आसनसोल साउथ थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर घाघरबूढ़ी मंदिर के पास शनिवार की सुबह दो ऑटो के आपस में टक्कर के बाद एक ऑटो सड़क पर पलटी मार दिया। वहीं सड़क से जा रही एक ट्रक के चपेट में ऑटो आ गया। इस घटना में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस सभी को गंभीर अवस्था में आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचायी। दो लोगों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दो लोगों को इलाज के लिए भर्ती किया गया। वहीं दो को प्राथमिक चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया। मरनेवालों में कल्ला निवासी आटो चालक इंद्रजीत दत्ता और एक यात्री यूपी जौनपुर निवासी निलेश कुमार गुप्ता(30) के रूप में हुई। वहीं जामुड़िया नार्थ ब्लॉक कोलियरी निवासी दीपक साव, अमन साव और बांकुड़ा निवासी देवाशीष गोस्वामी को इलाज के लिए भर्ती किया गया। बाकबन्दी इलाका निवासी दिवाकर मंडल और दूसरे ऑटो चालक सोनू प्रसाद को प्राथमिकी चिकित्सा के बाद छोड़ दिया गया। यूपी जौनपुर से निलेश कुमार गुप्ता और बांकुड़ा निवासी देवाशीष गोस्वामी छठ पूजा के लिए जामुड़िया नार्थ ब्लॉक कोलियरी निवासी रामकुमार साव के घर आये थे। देवाशीष गोस्वामी रामप्रसाद साव के पुत्र दीपक साव का दोस्त है। शनिवार की सुबह घाघरबूढी मंदिर में पूजा करने के लिए रामप्रसाद साव के पुत्र दीपक साव, उनके भाई का पुत्र अमन साव, निलेश गुप्ता और देवाशीष गोस्वामी वहां से बस पकड़ कर काली पहाड़ी मोड़ पर उतरे। काली पहाड़ी मोड़ से वह लोग ऑटो लेकर घाघरबूढी मंदिर जाने के क्रम में घाघरबूढी मोड़ के पास ट्रक ने ऑटो को टक्कर मारा। ट्रक चालक ट्रक छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक और क्षतिग्रस्त ऑटो को अपने कब्जे में कर थाना परिसर लायी।