पेट्रोल डीजल से वैट हटाने की मांग पर आसनसोल में भाजपा का प्रदर्शन व रैली
आसनसोल । हाल ही में केन्द्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल की कीमतों से एक्साइज ड्यूटी को हटा दिया गया है जिससे पेट्रोल की कीमतों में पांच रुपये और डीजल में दस रुपये की कमी आई थी। इसके बाद भाजपा शासित कई प्रदेशों की सरकारों ने अपने अपने राज्यों में वैट में कटौती कर वहां के लोगों को और राहत पंहुचाई। अब भाजपा की तरफ पश्चिम बंगाल सरकार से भी इस राज्य में वैट में कमी की मांग करते हुए आंदोलन किया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को आसनसोल के गिरजा मोड़ से आसनसोल नगर निगम तक एक विक्षोभ रैली निकाली गई । रैली की अगुवाई प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राजू बैनर्जी, प्रदेश महासचिव सायंतन बसु सहित शिल्पांचल भाजपा के तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। रैली के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजू बैनर्जी ने कहा कि टीएमसी आरोप लगा रही है कि त्रिपुरा में चुनाव प्रचार के लिए गए टीएमसी नेताओं को वहां होटल नहीं मिल रहा है। उन्होंने इन आरोपों को निराधार बताया। टीएमसी नेताओं और निकाय चुनाव के उम्मीदारों पर जो हमले के आरोप लग रहें हैं उनको भी राजू बैनर्जी ने सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि त्रिपुरा में टीएमसी की कोई सियासी जमीन नहीं है यही वजह है कि वह मीडिया में इस तरह के गलत आरोप लगाकर चर्चा में बने रहना चाहती है। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में चुनाव में खड़े होने के लिए उनके पास प्रत्याशी नहीं हैं। वहीं सायंतन बसु ने कहा कि केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर अपनी जिम्मेदारी निभाई लेकिन पेट्रोल डीजल की उंची कीमतों के खिलाफ आंदोलन करने वाली ममता बनर्जी ने प्रदेश में पेट्रोल डीजल पर से वैट नहीं हटाया। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में टीएमसी जो उसके कर्मियों पर भाजपा द्वारा अत्याचार करने का आरोप लगाती है। वह झुठ है क्योंकि त्रिपुरा में टीएमसी है ही नहीं। उन्होंने टीएमसी के त्रिपुरा में सत्ता में आने के दावों को मुंगेरी लाल के हसीन सपने करार दिया। इस मौके पर भाजपा जिला कन्वेनर शिवराम बर्मन, प्रदेश भाजपा कमेटी सदस्य कृष्णेन्दू मुखर्जी, कुल्टी के विधायक डॉ अजय पोद्दार, भाजपा युवा जिला अध्यक्ष अरिजीत राय, शंकर चौधरी, प्रशांत चक्रवर्ती, सुदीप चौधरी, उपासना उपाध्याय, सभापति सिंह, पवन सिंह, भृगु ठाकुर, शिउली चैटर्जी, किशोर कुशवाहा सहित भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।