श्रीश्री दक्षिणा काली मंदिर सोसायटी की ओर से मनाया गया बाल दिवस
आसनसोल । देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की जयंती को पूरे देश में बाल दिवस के रुप में मनाया गया। बाल दिवस के अवसर पर आसनसोल के डिपुपाड़ा पलाश बागान स्थित श्रीश्री दक्षिणा काली मंदिर सोसायटी के संस्थापक मलय मजुमदार की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पलाश बागान स्थित दक्षिणा काली मंदिर परिसर में 90 बच्चों को गर्म वस्त्र, मास्क, सैनिटाईजर, साबुन चाकलेट आदि दिए गए। वहीं समाजसेवा से जुड़े कुछ लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मलय मजुमदार ने कहा कि बाल दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए कुछ सार्थक करने के लिए इस कार्यक्रम को किया गया। पंडित नेहरू बच्चों को बहुत प्यार करते थे यही वजह है कि आज के दिन को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया। इस मौके पर मलय मजुमदार के अलावा तापस घोष, मिली मजुमदार, लालटु बैनर्जी, सुबीर राउत, दीपंकर दे, पार्थो गुहोपात्र, मनोज तिवारी आदि उपस्थित थे।