आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से जारी किया गया शक्ति दल का हेल्प लाइन नंबर
बर्नपुर । हाल ही में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से आसनसोल दुर्गापुर क्षेत्र में खासकर महिलाओं की सुरक्षा के मद्देनजर शक्ति नामक महिलाओं की गश्ती दल का गठन किया गया था। दो दो महिला अधिकारियों को लेकर एक एक शक्ति दल का गठन किया गया था जो कि शहर में स्कूटी से घुम घुमकर खासकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी । इस तरह के कई दलों का गठन किया गया था। शक्ति दल टीम आसनसोल और बर्नपुर के विभिन्न क्षेत्रों में धुमधुमकर शक्ति दल के लिए एक हेल्प लाइन नंबर जारी किया गया। हेल्पलाइन नम्बर 7407451091 पर फोन करके कोई भी शक्ति दल को अपनी मदद के लिए बुला सकता है।