बराकर में जन्म दिन की एक पार्टी में चली गोली, दो गिरफ्तार
कुल्टी । अक्सर लोग बेफजुल के दिखावे के चक्कर में कानून तोड़ने से भी गुरेज नहीं करते है। ऐसी ही एक घटना आसनसोल के कुल्टी थाना क्षेत्र के बराकर स्थित रिवरसाइड ग्वालापट्टी में मंगलवार की रात हुई। जब जहां एक बर्थ डे पार्टी के दौरान मेहमानों के सामने ही गोलियां चलाईं गई। पल भर में यह घटना सोशल मीडिया पर वाइरल हो गया। पुलिस ने घटना में संलिप्तता के आरोप में मंगलवार रात मनोज यादव और धर्मेंद्र यादव नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया। बुधवार सुबह जब दोनों आरोपियों को आसनसोल अदालत में पेश किया गया तो जज ने उन्हें जमानत देने से इनकार करते हुए सात दिनों की जेल का आदेश दिया। अदालत के सूत्रों के अनुसार दोनों को 23 नवंबर को फिर से आसनसोल अदालत ले जाया जाएगा। मंगलवार रात बर्थडे पार्टी में जिस पिस्टल से गोली चलाई गई थी पुलिस ने उसे भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पिस्तौल का लाइसेंस धर्मेन्द्र यादव के नाम पर है। पुलिस के सूत्र बताते हैं कि मंगलवार रात कुल्टी थाना के बराकर इलाके के रिवरसाइड ग्वाला पट्टी में मनोज यादव के घर जन्म दिन की पार्टी थी। धर्मेंद्र यादव अपने लाइसेंसी पिस्टल के साथ पार्टी में आए। मनोज यादव ने आव देखा न ताव अचानक पिस्टल से 4 राउंड फायरिंग कर दी। फायरिंगग का वह सीन पल भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना खबर मिलते ही कुल्टी थाना व बराकर फाड़ी की पुलिस ने वहां पंहुचकर दोनों लोगों को हिरासत में लेकर बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया । पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिस्तौल का लाइसेंस हो भी तो भी कोई इस तरह से गोली नहीं चला सकता है। जिसके नाम पर लाइसेंस है वह भी सिर्फ तभी गोली चला सकता है जब इसकी कोई महत्वपूर्ण वजह हो। लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ नहीं हुआ। इसलिए दोनों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के खिलाफ कुछ धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है।