आसनसोल में एसटीएफ का छापा, दो फर्जी एक्सचेंज बरामद, एक गिरफ्तार
आसनसोल । आसनसोल उतर थाना अंतर्गत सुगम पार्क व वेबेल आईटी पार्क में किराए के मकान में अवैध रूप से टेलीफोन एक्सचेंज में अवैध टेलीफोन एक्सचेंज का धंधा चलकर देश को हर साल लगभग करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एसटीएफ केंद्र सरकार के इंटेलिजेंस विभाग ने किया। एक गुप्त सूत्र से सूचना मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की एसटीएफ केंद्र सरकार के इंटेलिजेंस और टेलीफोन विभाग के अधिकारियों ने एक अभियान शुरू किया। वहां दो अत्याधुनिक टेलीफोन एक्सचेंज मशीन और एक दूसरे राज्य के युवक को गिरफ्तार किया गया। जिसका नाम जिसाब एके बताया जा रहा है, वह केरल का निवासी है। आरोपी को आसनसोल कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस उसकी हिरासत के बारे में कुछ और जानकारी जुटाना चाहती है।