आसनसोल के गुरु नानक नगर में मनाई गई गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव
आसनसोल । आसनसोल रामबन्धु स्थित गुरु नानक नगर में सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी की 552वां जन्मोत्सव मनाया गया । इस मौके पर गुरु नानक नगर में आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कोरोना काल में सभी सरकारी नियमो का पालन करते हुए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
आज के कार्यक्रम के दौरान कानपुर रागी जत्था द्वारा पाठ किया गया । इस मौके पर आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान अमरजीत सिंह भरारा ने कहा कि आज कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिखों के पहले गुरु गुरु नानक देव जी का प्रकाश उत्सव पूरे विश्व के साथ साथ शिल्पांचल में भी पूरी श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम
के दौरान कोरोना से संबंधित सभी नियमो का पालन करते हुए सभी अनुष्ठानों का आयोजन किया गया है । कार्यक्रम के दौरान आसनसोल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के तमाम सदस्यगण भी उपस्थित थे । इनके अलावा रानीगंज के विधायक और एडीडीए चेयरमैन तापस बैनर्जी सहित शिल्पांचल की कई विशिष्ट हस्तियों ने भी आकर बाबा के दरबार में मत्था टेका।