shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday shilpanchaltoday

Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

जसीडीह रेलवे स्टेशन पर फूड स्टॉल के विक्रेताओं को पावर पॉइंट के माध्यम से दिया गया प्रशिक्षण

1 min read

आसनसोल । आसनसोल रेल मंडल के स्वास्थ्य विभाग की ओर से फूड सेफ्टी ऑफिसर एके पारियां ने शुक्रवार को जसीडीह रेलवे स्टेशन में 8 फूड स्टॉल के विक्रेताओं को पावर पॉइंट के माध्यम से उनको प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने बताया कि कोविड-19 धीरे धीरे कम होने जा रहा है और यात्री का आगमन ज्यादा हो रहा है। इसी के मद्देनजर देखते हुए जितने भी फुड विक्रेता है उनको बताया कि आप लोग मास्क, हैंड ग्लव्स का प्रयोग करें। उसके साथ साथ अपने हाथों का नाखून समय समय पर काटे। अपना मेडिकल जांच कराएं किसी प्रकार का कोई बीमारी अगर एहसास होता है तो तत्काल डॉक्टर से उसका उपचार करवाएं। दुकान के फ्रिज को बढ़िया से साफ सफाई करे। नॉनवेज के लिए अलग यूज़ करें और भेज के लिए अलग यूज़ करें। उसके साथ साथ अपने दुकानों की साफ-सफाई आसपास में रखें रसोई घर की साफ सफाई करे। खाना बनाने वाले बर्तनों की भी सफाई होनी चाहिए। बाजार से हरी सब्जी लाए तो उसको पानी से बढ़िया से साफ करें। चिकन मटन मछली यह सभी बाजार से लाकर उसकी भी बढ़िया से पानी से धोए। अपने प्रयोग जो कपड़ा पहनकर करते हैं उसकी भी सफाई होनी चाहिए जितने भी फूड पैकेट होते हैं। वह सभी का डेट देख कर यात्री को दें। यह सब की जानकारी उन्होंने फूड विक्रेता को दिया गया। मौके पर उपस्थित स्टेशन मैनेजर, सीआईडी ऑल हेल्थ इंस्पेक्टर अजय गोप आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *