देव दीपावली : सभी ने सराहा, कल्ला प्रभु छठ घाट में दिखा वाराणसी का अद्भुत दृश्य, जगमगा उठा कल्ला प्रभु छठ घाट
आसनसोल । देव दीपावली के अवसर पर विशिष्ट सामजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद की पहल पर कल्ला प्रभु छठ घाट पर दीपोत्सव का आयोजन किया गया है। इसे लेकर आसनसोल के लोगों में भारी उत्साह दिखा। कृष्णा प्रसाद की इस पहल को सभी ने प्रशंसा की। आसनसोल के बुद्धिजीवियों ने कहा कि इस तरह का नजारा वारणासी में देखने को मिलता है। दूर दराज से लोग देव दीपावली पर परिवार के साथ वहां जाते है। कृष्णा प्रसाद की यह पहली पहल है। अगले वर्ष से शिल्पांचल के लोग कल्ला प्रभु छठ घाट पर देव दीपोत्सव देखने आएंगे। लोगों ने कहा कि देव दीपावली का आयोजन बहुत ही सुंदर हुआ। कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से यह आयोजन काफी शानदार रहा। अब हर वर्ष वाराणसी जैसा दृश्य कल्ला प्रभु छठ घाट पर देखने को मिलेगा। कृष्णा प्रसाद ने आसनसोल में एक ऐसा प्लेटफार्म दिया, जहां लोगों ने एक साथ देव दीपावली मनाई। लोगों ने इस कार्यक्रम में शामिल होकर खुद को गौरवान्विंत महसूस किया। दीपों की जगमग रोशनी का नजारा आंखों में बसाने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। कार्यक्रम देखने के बाद सभी लोग बोल उठे-अद्भुत रहा भव्य आयोजन। इस संबंध में विशिष्ट सामजसेवी सह व्यवसायी कृष्णा प्रसाद ने बताया कि देव दीपावली, गुरु पूर्णिमा और श्री गुरु नानक साहब की प्रकाश उत्सव पर कल्ला प्रभु छठ घाट पर हजारों दीया जलाकर पहली बार एक छोटी पहल की शुरुआत की है। देवभूमि का आशीर्वाद और शिल्पांचल वासियों का प्यार मिला तो आगामी वर्ष से वाराणसी के तर्ज पर कल्ला प्रभु छठ घाट पर लाखों दीया जलाकर महाआरती का अनोखा अद्भुत दृश्य बनाया जाएगा। शिल्पांचल के लोगों को वाराणसी जाना नहीं पड़ेगा।