अंडाल ब्लॉक के उखड़ा में स्व. इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती पालन की गई
अंडाल । पूर्व प्रधानमत्री दिवंगत इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर पूरे देश के साथ साथ शिल्पांचल में भी कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से उनको श्रद्धांजलि दी गई है। इसी क्रम में शुक्रवार को अंडाल ब्लॉक के उखड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र में गुलजारबाग और ईसीएल के बंकोला एरिया के कुमारडिही कोलियरी उखड़ा स्कूल मोड पर बने इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 105वीं जयंती के मौके पर राष्ट्रीय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं जिला उपाध्यक्ष उत्तम कुमार राय, उखड़ा अंचल के कांग्रेस अध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा, अब्दुल नईम, जय किशोर शर्मा, समीर मंडल के अलावा कुमारडीही कोलियरी के कार्यक्रम में कोलियरी के प्रबंधक विश्वजीत बनर्जी, सुरक्षा अधिकारी विश्वजीत राय स्थानीय नेता अनंत राय चौधरी, गुरु प्रसन्न रायचौधरी, मोहम्मद मुर्तजा, बच्चा सिंह, कृष्णा राय, काजल चटर्जी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर कांग्रेस नेता कृष्णा राय एवं अब्दुल नईम ने कहा कि स्वर्गीय इंदिरा गांधी देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री बनी। इन्होंने पूरे देश के लिए बहुत कार्य किया। कोल इंडिया को राष्ट्रीयकरण इन्हीं के द्वारा किया गया है जिससे कोलियरी में कार्य करने वाले श्रमिकों को उनको हक मिला।