डीएम को सौंपा 88 हजार रुपये का चेक
आसनसोल । कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में विशेष योगदान के लिए जिला शासक एस अरुण कुमार प्रसाद को घड़ी डिटर्जेंट राजदीप चक्रवर्ती और जामुड़िया के संथालिया एजेंसी के शुभम संथालिया ने शुभम संथालिया ने 88,870 रुपये का चेक सौंपा। आसनसोल के द सिगनेचर होटल के प्रमुख अशोक संथालिया द्वारा इस कार्यक्रम की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने बताया कि कोविड-19 फाइट मैनेजमेंट के लिए जिला शासक को यह राशि सौंपी गई है।