रक्तदान शिविर का मंत्री मलय घटक ने किया उद्घाटन
आसनसोल । आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत मजियारा स्थित इंदिरा सांस्कृतिक संघ के स्थापना दिवस पर और महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती पर रक्तदान शिविर और सांस्कृतिक समारोह का आयोजन किया गया। उद्घाटन राज्य के कानून व न्याय और लोक निर्माण विभाग के मंत्री मलय घटक ने किया। मंत्री मलय घटक ने रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौके पर नॉर्थ ब्लॉक 1 के अध्यक्ष गुरुदास चटर्जी, समाज सेवक सुधाकर दत्ता, जमागुल खान, गौर घोष, काजल चटर्जी, संघ अध्यक्ष उत्तम कुमार चक्रवर्ती, सचिव उत्तम कर्मकार आदि मौजूद थे। प्रतिवर्ष क्लब की स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक समारोह और रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। रक्तदान शिविर में 30 लोगों ने रक्तदान किया।