दुर्गापुर में टीएमसी पार्षद पर लगा अवैध वसूली का आरोप
दुर्गापुर । दुर्गापुर में दो कमेटियों के नाम पर अलग-अलग कीमतों के कूपन छापकर पैसा वसूल किया जा रहा है। स्थानीय तृणमूल पार्षद की मदद से बसों, टैक्सियों, ऑटो और टोटो से रंगदारी के आरोप लगाए गए हैं। वामपंथी और भाजपा ने एक साथ टीएमसी पर निशाना साधा है। हालांकि पार्षद रंगदारी के आरोप को अस्वीकार कर रहे हैं। दोनों संस्थाओं के नाम तीन तरह के कूपन छपवाए गए हैं। कुपन के रंग में बदलाव के साथ कूपन की कीमत भी अलग होती है। कुछ कूपन चार रुपये, कुछ पांच रुपये और कुछ छह रुपये के हैं। दुर्गापुर स्टेशन बस स्टैंड पर इन तीन प्रकार के कूपनों के माध्यम से राशि की वसूली की जा रही है। बस स्टैंड प्रबंधन सहायता समिति व दुर्गापुर अनुमंडल बस श्रमिक संघ के नाम से बस-मिनीबस-टैक्सी-ऑटो-टोटो से प्रतिदिन राशि की वसूली की जा रही है। दूसरे संगठन को टीएमसी के श्रमिक संगठन आईएनटीटीयूसी द्वारा अनुमोदित किया गया। एक बस कर्मचारी सुरेन गुप्ता ने कहा कि यह लोग रोज पैसे लेते हैं। लेकिन एक ही जगह पर अलग-अलग कूपन छापकर पैसे क्यों वसूले जा रहे हैं? संगठन की अपनी दलिल भी है। उनका दावा है कि एक कुपन के जरिए संगठन के सदस्य के रूप में पैसा लिया गया था। अन्य कुपनो के जरिए एकत्र किए गए धन का उपयोग स्टैंड को साफ करने के लिए किया गया था। बस स्टैंड प्रबंधन सहायता समिति के सदस्य दीपक रजक ने कहा, हम स्थानीय पार्षद शिपुल साहा की देखरेख में बस स्टैंड को सफाई के लिए पैसे ले रहे हैं। और यही पर दुर्गापुर नगर पालिका के तृणमूल पार्षद शिपुल साहा का नाम रंगदारी मामलें में आ रहा है। बीजेपी और वाम दलों का आरोप है कि विभिन्न कारणों को दर्शाकर खूब रुपये की उगाही हो रही है। जिसमें पार्षद मदद कर रहे हैं। दुर्गापुर के भाजपा नेता चंद्रशेखर बंद्योपाध्याय ने कहा कि कूपन छापकर प्रति दिन पैसा इकट्ठा किया जा रहा था। पश्चिम बर्दवान सीपीएम जिला समिति के सदस्य पंकज राय सरकार ने कहा कि अगर इस रंगदारी में टीएमसी संगठन का समर्थन नहीं है तो पुलिस को बताएं। ऐसा नहीं हो रहा है, पैसा कहां जा रहा है? हालांकि तृणमूल पार्षद ने दावा किया है कि कूपन से पैसे वसूलने से उनका कोई लेना-देना नहीं है। दुर्गापुर नगर निगम के तृणमूल पार्षद शिपुल साहा ने कहा कि बस स्टैंड की सफाई के बाद उन्हें यहीं से भुगतान किया जाता है। वर्तमान निगम बोर्ड बस स्टैंड की सफाई नहीं करता है, इसलिए समिति द्वारा इसकी सफाई की जाती है। उन्होंने कहा कि गबन के आरोप लगाकर उनको अपमानित किया जा रहा है। पश्चिम बर्दवान जिला आईएनटीटीयुसि अध्यक्ष अभिजित घटक ने कहा कि पैसे लिए जा रहे थे। मैंने पुलिस से कहा कि इस तरह से पैसे नहीं लिये जा सकते। अब और पैसा नहीं लिया जा रहा है। हमारी संस्था के बैनर तले पैसा नहीं लिया जा रहा था। कुल मिलाकर उद्योग नगरी दुर्गापुर में कुपन कांड को राजनीति गर्मा गई है।