Shilpanchal Today

Latest News in Hindi

आसनसोल रेल मंडल के डीआरएम परमानंद शर्मा ने किया विभिन्न रेलवे स्टेशनों का दौराआसनसोल रेल मंडल के

आसनसोल । डीआरएम परमानंद शर्मा ने मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ आसनसोल -मधुपुर- जसीडीह -सिमुलतला सेक्शन का शनिवार को निरीक्षण किया।
परमानंद शर्मा ने चित्तरंजन पूर्व केबिन के समीप स्थित 6 स्पेशल ट्राफिक, समपार फाटक का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया। चित्तरंजन स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने स्टेशन, सर्कुलेटिंग एरिया और संरक्षा संबंधी मदों एवं यात्री सुख-सुविधाओं की मदों का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को सुधार हेतु आवश्यक निदेश दिया। मधुपुर में मंडल रेल प्रबंधक ने नई और पुरानी रेलवे कालोनियों का विरासत भवन और प्रशिक्षण संस्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने इस स्टेशन के लिफ्ट और पैदल ऊपरी पुल, स्टेशन के आसपास के क्षेत्रों, यात्री सुख-सुविधा की मदों, सभी कार्यालयों तथा संरक्षा संबंधी मदों की कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने समपार फाटक नं. 20 स्पेशल/ई और माइनर ब्रिज नंबर 645 का भी निरीक्षण किया।
जसीडीह स्टेशन पर आसनसोल रेल प्रबंधक ने टीआरडी डिपो, रेलवे काॅलोनी, प्रतीक्षालय, बहुद्देशीय काॅम्पलेक्स स्थित रेलवे सुरक्षा बल बैरक और सर्कुलेटिंग क्षेत्रों, यात्री सुख-सुविधा की मदों, संरक्षा मदों तथा स्टेशन पर स्थित कार्यालयों आदि का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया। सिमुलतला स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक ने यात्री सुख-सुविधाओं की मदों, रेलवे सुरक्षा बल आउटपोस्ट, प्रस्तावित बाग के क्षेत्र, स्टेशन अधीक्षक कार्यालय तथा प्लेटफॉर्म एवं स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को इसकी बेहतरी के लिए आवश्यक निर्देश जारी किया।
आसनसोल मंडल रेल प्रबंधक ने आसनसोल -मधुपुर – जसीडीह -सिमुलतला सेक्शन में संरक्षा पहलुओं मदों, स्वच्छता और यात्री सुख-सुविधाओं की मदों का गहन निरीक्षण किया। साथ ही, समूचे आसनसोल-मधुपुर- जसीडीह -सिमुलतला सेक्शन में अप एवं डाउन दोनों दिशाओं में ट्रैक की अवस्था और अनुरक्षण कार्यों का जायजा लेने के लिए मंडल रेल प्रबंधक ने विंडो ट्रैलिंग निरीक्षण किया । इस निरीक्षण कार्यक्रम में रेलवे के शीर्ष अधिकारी उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *