आसनसोल स्पेशल पुलिस की तरफ से आसनसोल के निशानेबाजों को किया गया आर्थिक मदद व सम्मानित
आसनसोल । राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में आसनसोल से चयनित अंजली कुमार शॉ, अर्जुन चौधरी, पिंकी पासवान को आसनसोल स्पेशल पुलिस की तरफ से रविवार सुबह आसनसोल क्लब परिसर में आर्थिक सहायता प्रदान के साथ साथ उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (मुख्यालय) अंशुमान साहा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने तीनो शूटरों को सम्मानित किया। वहीं आसनसोल स्पेशल पुलिस के कमांडेंट डॉ. कल्याण बनर्जी एवं ओलम्पियन भगीरथ समुई ने भी शूटरों को सम्मानित किया। दुसरी तरफ स्पेशल पुलिस के डॉ. रघुबीर बनर्जी ने डीसी मुख्यालय
अंशुमान साहा एवं ओलम्पियन भगीरथ समुई को सम्मानित किया। इस अवसर पर डीसी मुख्यालय अंशुमान साहा ने कहा कि आसनसोल एक मिनी भारत है। से तीन निशानेबाजों का राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में चयनित होना गर्व बात है। उससे से भी बड़ी बात है आसनसोल स्पेशल पुलिस द्वारा इनकी हौसला अफजाई करना। उन्होंने कहा कि आसनसोल स्पेशल पुलिस समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहा है इस अवसर पर आसनसोल क्लब के सोमनाथ बिस्वाल, सोवन नारायण बसु, स्पेशल पुलिस के सुब्रत घांटी, श्यामल सिन्हा, डॉ. सत्यजीत राय, डॉ. पीपी दास, साहिना परवीन, सुनील सोनकर, मृणाल मुखर्जी, अदनालिब ऋतिक घटक, ऋषि सुभमोय चक्रवर्ती, प्रतीक अग्रवाल, टोनी सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।